धमतरी पानी में डूब रहे 3 युवाओं को बचाने वाले माधव हार्दिक निखिल अली का फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग ने किया सम्मान। कुछ दिन पहले रुद्री डैम में तीन युवक नहाने गए थे जिसमें पानी के भंवर में फंस गए जिसको निकालने के लिए माधव ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तीनों युवकों को बचा लिया जिसमें माधव निखिल अली हार्दिक ने मिलकर उन तीनों का जान बचाया देश सभी फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के प्रशिक्षणार्थियों और डूबने वाले युवा बठेना निवासी हैं फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के संचालक एल के साहू पूर्व भारतीय सैनिक ने बताया कि ऐसे युवाओं का हमें सम्मान करना चाहिए जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों को जान बचा रहे हैं ऐसे युवाओं पर हमें गर्व होना चाहिए जोकि दूसरे के लिए अपनी जान के बगैर परवाह किए जान बचा रहे हैं सम्मान समारोह में उपस्थित फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग संचालक एलके साहू वा डॉक्टर राहुल सोनकर ठाकुर सर और दुष्यंत सिन्हा सर और सभी प्रशिक्षणार्थी ने उन युवाओं का सम्मान किया
Home
TOP BHARAT
पानी में डूब रहे 3 युवाओं को बचाने वाले माधव हार्दिक निखिल अली का फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग ने किया सम्मान।