धमतरी नेत्रदान देहदान सहित रक्तदान को भी महत्वपूर्ण बताया गया है। रक्तदान कर दुसरो को जीवनदान तो देते हि है ,अन्य अन्य लोग भी आप से प्रेणा लेकर लोगो की मदद कर सकते है ।
विश्वरक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल एवन अन्य चिकित्सालय व बिन्न स्थानों मे रक्तदान शिविर मे उपस्थित हो रक्तदान किया ।
ऐसे हि रक्तदाताओं मे एक कहानी धमतरी के युवक अमित सोना की जिसने वर्ष 2016 से एक दो या तिन बार नहीं बल्कि 25 बार लगातार रक्तदान किया ।
अमित सोना बताते है की वे जीवन मे कुछ येसा करना चाहते थे,जो की समाज के अन्य लोगो के लिया लाभदायक हो।ऐसे हि लोगो को अपने परिजनों व रिस्तेदारो के लिए रक्त की तलाश करते देख उनके मन मे भी विचार आया की वे भी रक्तदान करे और किसी जरूरत मंद के लिए सहारा बने।अमित ने बताया की उनके शरीर मे हीमोग्लोविन की मात्रा 18 ग्राम है। चिकित्सको की सलाह अनुसार वे रक्तदान करने के लोए पुरी तरह स्वस्थ है।विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर वे जिला अस्पताल मे आयोजित रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने आये है। अमित बताते है की 5 भाइयो मे वे सबसे बड़े भाई है। उन्हें देख कर उनके छोटे भाई भी जरूरतमंद लोगो को समय समय पर रक्तदान करते है वो अन्य लोगो को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।