
बहरहाल मध्यप्रदेश के संस्कारवादी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिसके शब्दों में ही संस्कारों की मर्यादा झलकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे कई योजनाएं मध्यप्रदेश की पावन धरा पर अवतरित किए हैं। जिसमें संस्कार और मध्यप्रदेश की संस्कृति का झलक लोगों को देखने को मिलती हैं। विशेष रूप से मध्यप्रदेश सरकार के संस्कारवादी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं और बेटियों के लिए जो योजानाएं धरातल पर उतारे हैं। आज उसकी तारीफ देश दुनिया कर रही है जिसके चलते शिवराज मामू के मध्यप्रदेश सरकार की हर तरफ वाहवाही हो रही है। शायद इसलिए कुछ नामुरादो लोगों को यह वाहवाही देखी नहीं जा रही है।इसलिए शिवराज मामू के संस्कारवादी छवि में छेद करने की नियत से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत बांटी जा रही गिफ्ट सम्राग्री में कंडोम के पैकेट और गर्भनिरोधक गोलियों को भरकर उनके प्यारी भांजीयो को परिणय सूत्र में बंधने के बाद बंटवा दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। हद तो तब हो गई जब इस गिफ्ट को नामुरादो ने संस्कारवान शिवराज मामू के हाथो भांजियों को बंटवा दिया। दरअसल बिते दिनों मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदला में 296 जोड़ो का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित किया गया था। इसमें दुल्हनों को मेकअप किट दिया गया था उसमें बकायदा कंडोम के पैकेट और गर्भनिरोधक गोलियों की पैकेट मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज मामू के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बांटी जा रही कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों की पैकट पर राजनीति बवाल मचना स्वाभाविक है। निश्चित रूप से शिवराज मामू की छवि पर इस घटना ने बुरी तरह छेद कर दिया है जिसके चलते शिवराज मामू की सरकार बुरी तरह हिल गई। सरकार इस घटनाक्रम से पूरी तरह से कन्फ्यूज हो गई जिसके चलते उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि सांस कंहा से और बांकी समझा जा सकता है। वैसे संस्कारवान मुख्यमंत्री शिवराज मामू के संस्कारवादी छवि में यह पहला छेद नहीं है। इससे पहले शिवराज मामू की सरकार पर दमोह में भांजीयो के साथ सकूनी मामा जैसे हरकत करने का आरोप लग चुका है। जिसे देखकर लगता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के दौरान मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन में इस तरह की अजीबोगरीब गलती कोई आम बात नहीं है। इससे पहले शिवराज मामू की कन्या विवाह योजना में शामिल होने वाली कन्याओं का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था। बहरहाल मामले को लेकर शिवराज मामू का चेहरा संस्कार विहिन साबित हो कर थू थू वाली स्थिति में पहुंच गई है।